19.9 C
Khagaria
Wednesday, March 22, 2023
परिहारा पुलिस ने पत्रकार सुमन झा के साथ की मारपीट और गाली गलौज, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी रेजिडेंशियल सनराइज पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आहूत महागठबंधन के सम्मेलन में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यक... बिजली की दरों में वृद्धि तथा बिहार सरकार के द्वारा बिजली के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ लोक जनशक्ति प... पटना, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ का राज्य कार्यकारिणी की महाबैठक संपन्न फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन की तैयारी जोरों पर, ऐतिहासिक बनाने हेतु की गई बैठक का आयोजन पंच सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा संत रविदास का 636 वीं जयंती समारोह "कर्म ही धर्म" दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया रेड क्रॉस सभागार में अखिल भारतीय रचनात्मक समाज का कन्वेंशन आयोजित श्री नवयुवक प्रखंड पुस्तकालय भवन निर्माण हेतु हुई कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
खगड़िया सदरगुजरात के ब्रिज हादसा में डेढ़ सौ मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

गुजरात के ब्रिज हादसा में डेढ़ सौ मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

  • आज देश में भैंस से ट्रेन, नारियल से सड़क, लोगों से पूल टूटना, आकंठ डूबे भ्रष्टाचार का परिचायक – किरण देव यादव
  • ब्रिज हादसा, केंद्र एवं गुजरात सरकार जिम्मेदार, देश बचाओ भाजपा भगाओ

खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में समाहरणालय के समक्ष धरना स्थल पर गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसा में मच्छु नदी में डूब कर लगभग डेढ़ सौ मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं शोक व्यक्त किया गया तथा उक्त दुर्घटना की लापरवाही, भ्रष्टाचार, अनियमितता, धांधली की घोर निंदा की गई। वहीं आश्रितों के प्रति हार्दिक संवेदना सहानुभूति व्यक्त किया गया।


तथा सभी मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने तथा घायल को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग किया एवं जिम्मेवार सभी दोषी लोगों पर तथा ग्रूप ओरेबा कंपनी पर मुकदमा करने, काली सूची में नाम दर्ज करने तथा कंपनी के मालिक पर कानूनी कार्रवाई करने, गिरफ्तार करने तथा घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने की मांग किया गया।

इसे भी पढ़ें :  परिहारा पुलिस ने पत्रकार सुमन झा के साथ की मारपीट और गाली गलौज, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
- Advertisement -
20220720_201234
20220724_202458
Shadow

देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि राज्य से लेकर केंद्र तक भाजपा सरकार में लोगों को चलने से कहीं पुल टूटता है, कहीं नारियल से उद्घाटन करने के क्रम में रोड टूटता है, तो कहीं भैंस गाय से ट्रेन का इंजन टूटता है।

सच्चाई है कि अरबों खरबों रुपये की बजट से भी गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो पाती है, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है, सरकार खुद कमीशन लेती है, जिसके कारण आम जनता को खामियाजा भुगतना पड़ता है, जो दुखद है। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी चुनाव के मद्देनजर जल्दबाजी में आनन-फानन में वोट बैंक बनाने के लिए मरम्मत काल में ही पूल को जल्द खोलकर आम जनता को असमय काल के गाल में समा कर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जिस प्रकार से पुलवामा की घटना में घड़ियाली आंसू बहाये थे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें :  परिहारा पुलिस ने पत्रकार सुमन झा के साथ की मारपीट और गाली गलौज, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार, उमेश ठाकुर, चंद्रशेखर मंडल , कुंदन पासवान, राम दिवाकर कुमार, संजीव कुमार, साजन कुमार, श्यामसुंदर पौदार, आदि ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए केंद्र की मोदी सरकार एवं गुजरात कि भूपेंद्र पटेल सरकार, ओरेवा कंपनी एवं मोरबी नगरपालिका को जिम्मेदार ठहराया।
तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए।

लोकप्रिय खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

सम्बन्धित खबरें

20221120_153121
20200110_014357

spot_img
MAKE YOUR OWN WEBSITEJust in 15 minutes!

Don't miss our "New year 2023 offer".  Avail 20% off on our selected products.